25 जुलाई को बुध गोचर से बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों को होगा लाभ 

25 जुलाई को बुध गोचर से बनेगा लक्ष्मी नारायण योग, इन राशियों को होगा लाभ 

25 जुलाई को बुध का सिंह राशि में गोचर होने जा रहा है. बुध का यह गोचर बेहद खास माना जा रहा है.

बुध के इस गोचर से 25 जुलाई को लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होने जा रहा है. 

दरअसल, शुक्र और बुध की सिंह राशि में युति बनने जा रही है. जिसके कारण इस शुभ योग का निर्माण होगा.  

ज्योतिष गणना के अनुसार, 7 जुलाई को शुक्र देव ने सिंह राशि में गोचर किया था. वहीं, 25 जुलाई को बुध सिंह राशि में आ जाएंगे. 

शुक्र और बुध की इस युति से कुछ राशियों को लाभ होगा और कुछ राशियों को हानि. आइए जानते हैं कि यह संयोग किन राशियों के लिए शुभ रहेगा. 

नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. वरिष्ठ लोगों का कार्यों में सहयोग मिलेगा. आर्थिक लाभ होगा. पुराना रुका हुआ धन प्राप्त होगा.

मेष

सेहत के लिहाज से यह समय अच्छा है. कई यात्राओं के योग बनेंगे. नए लोगों से मुलाकात होगी जिससे लाभ होगा. सभी कार्य पूरे होंगे. 

मिथुन

यह लक्ष्मी नारायण योग तुला राशि वालों को बिजनेस में फायदा कराएगा. आय में बढ़ोतरी होगी. कलात्मक क्षेत्रों में रुचि बढ़ेगी.

तुला

छात्रों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. व्यापारियों के लिए यह समय लाभकारी होगा. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. 

कुंभ