बुध 26 अक्टूबर दिन बुधवार को तुला राशि में गोचर करने वाले हैं. यह गोचर दोपहर 01 बजकर 38 मिनट पर होगा.
इसके बाद बुध 13 नवंबर तक इसी राशि में स्थित रहेंगे. ये गोचर चार राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ माना जा रहा है.
मिथुन- ये गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ होगा. पुरानी समस्याओं से निजात पाएंगे. मान सम्मान बढ़ेगा.
मिथुन राशि के लोगों को बिजनेस में अच्छा लाभ होगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है.
कर्क- आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
कर्क राशि वालों की आमदनी में वृद्धि के योग हैं. इस समय उधार आपको संतान पक्ष से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है.
सिंह- सिंह राशि के लोगों के लिए ये समय काफी शुभ माना जा रहा है. इस समय कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ होने की संभावना है.
सिंह राशि के लोगों का जीवन सुख समृद्धि से भरपूर रहेगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. बिजनेस में लाभ होने की संभावना है.