16 मार्च को बुध सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं.
वहीं, मीन राशि में बृहस्पति पहले ही मौजूद हैं. जिसके कारण मीन राशि में बुध गुरु की युति होने जा रही है.
आइए जानते हैं कि बुध गुरु की युति से किन राशियों को लाभ होने वाला है.
बुध गुरु की युति से वृषभ राशि के जातकों धन लाभ होगा. कारोबार और करियर में लाभ प्राप्त होगा.
नई नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना बन रही है. उच्च शिक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकता है.
मिथुन राशि वालों के लिए ये युति शुभ रहने वाली है. करियर में कामयाबी मिलेगी.
कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त हो सकती है. सहकर्मियों की मदद से प्रमोशन प्राप्त हो सकता है.
बुध और बृहस्पति की युति से आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी. बिजनेस में नए अवसरों की प्राप्ति हो सकती है.
जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. परिवार का भी साथ प्राप्त होगा.
धनु राशि के लोगों को सुख, कामयाबी और भौतिक सुखों की प्राप्ति हो. वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा.
गुरु और बुध की युति मीन राशि में ही बनने जा रही है. आर्थिक लाभ हो सकता है. नई जिम्मेदारियां और पद मिलने की संभावना बन रही है.