By: Aaj Tak

बुध हो रहे मार्गी, अगले 3 महीने ये 4 राशि वाले हो सकते हैं परेशान


बुध देव 15 मई को मेष राशि में मार्गी होंगे. यानी कल से बुध की चाल सीधी हो जाएगी. बुध सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर मार्गी होंगे.


इसके बाद 24 अगस्त 2023 को बुध की चाल वक्री होगी. यानी इस तारीख से बुध फिर उल्टी चाल चलेंगे.


ज्योतिषविद कह रहे हैं कि मार्गी बुध कर्क, सिंह, धनु और कुंभ राशि के लिए शुभ है. जबकि कुछ राशियों को अगले 3 महीने सतर्क रहना होगा.


मेष- स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं. व्यर्थ की चिंता हो सकती है. खर्च में वृद्धि की संभावना है. गुड़ का दान करें.


तुला- अगले तीन महीने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. परिवारिक विवादों में पड़ने से बचें. कार्यक्षेत्र में बहस से नुकसान होगा. धन का दान करें.


वृश्चिक- व्यर्थ का तनाव हो सकता है. पारिवारिक समस्या परेशान करेगी. करियर में लापरवाही न करें. चावल का दान करें.


मीन- करियर में बाधाएं आ सकती हैं. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. अजनबियों पर आंख बंद करके विश्वास करने से नुकसान होगा.


अगले तीन महीने प्रत्येक बुधवार गाय को हरा चारा खिलाएं. जिन लोगों की कुंडली में बुध कमजोर है, उन्हें विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए.

उपाय