19 dec 2024
aajtak.in
बुध 16 दिसंबर को वृ्श्चिक राशि में मार्गी हो चुके हैं, जिसका प्रभाव देश दुनिया पर सीधा सीधा पड़ेगा.
बुध के मार्गी होने से कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और कुछ राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
तो आइए जानते हैं कि बुध के मार्गी होने से किन राशियों को अगले 1 महीने तक सावधान रहना होगा.
बुध के धनु राशि के बारहवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं. इस समय कार्यों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में थोड़ा तनाव भी हो सकता है. सफलता पाने के लिए मेहनत बहुत ही करनी पड़ेगी.
धनु वालों पर आर्थिक संकट आ सकता है. पैसे कमाने में असफलता मिलेगी. धन हानि का सामना भी करना पड़ सकता है.
बुध मीन वालों के नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं. सुख सुविधाओं में कमी आ सकती है. सफलता के मार्ग में बाधा आ सकती है. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से मदभेद हो सकता है.
मीन वालों को पद प्रतिष्ठा के लिए बहुत ही मेहनत करनी पड़ सकती है. बिजनेस में नुकसान हो सकता है. निजी जीवन में थोड़ी समस्याएं आ सकती हैं.