ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुद्धि, शिक्षा और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है.
बुध देवता 25 अप्रैल यानी आज शाम को 5 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में मार्गी होंगे, जो बहुत ही खास माना जा रहा है.
जब कोई ग्रह किसी राशि में मार्गी होता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर नकारात्मक ही पड़ता है. तो आइए जानते हैं कि बुध के मार्गी होने से किन राशियों पर नकारात्मक असर पड़ेगा.
बुध के मार्गी होने से मेष वालों को अगले 1 महीने सावधान रहना होगा. मेहनत करेंगे लेकिन उतना अच्छा परिणाम प्राप्त नहीं होगा. आर्थिक लाभ नहीं होगा. पैसों से जुड़ी समस्या आ सकती है.
सिंह वालों को बुध के मार्गी होने से आर्थिक कार्यों में अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं होंगे. करियर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में दिक्कतें हो सकती हैं.
वृश्चिक वालों को बुध के मार्गी होने से सावधान रहना होगा. लापरवाही की वजह से नुकसान हो सकता है. तनाव का सामना करना पड़ सकता है. सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखें.
वृश्चिक वालों को धन को मामलों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. लोगों से धोखा मिल सकता है. सेहत बिगड़ सकती है.
बुध के मार्गी होने से मीन वालों को निवेश करने से बचना होगा. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. वाणी पर नियंत्रण रखें वरना झगड़ा हो सकता है. विरोधियों से सावधान रहना होगा.