23 मई को यानी आज बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा कहते हैं.
बुद्ध पूर्णिमा के दिन स्नान और दान विशेष महत्व कहलाता है. हिंदू धर्म में बुद्ध पूर्णिमा बहुत ही खास मानी जाती है.
कहते हैं कि बुद्ध पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी का पूजन जरूर करना चाहिए, ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.
ज्योतिषियों की मानें तो, बुद्ध पूर्णिमा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, गजलक्ष्मी राजयोग, शिव योग, शुक्रादित्य योग, राजभंग योग का संयोग बनने जा रहा है.
तो आइए जानते हैं कि बुद्ध पूर्णिमा पर बनने जा रहे 5 शुभ योगों में कौन सा खास काम करना चाहिए.
बुद्ध पूर्णिमा की रात पीपल के पेड़ के नीचे एक चौमुखी दीपक जलाना चाहिए और उसके बाद मां लक्ष्मी का ध्यान करना चाहिए.
बुद्ध पूर्णिमा की रात चंद्रमा की विशेष पूजा करनी चाहिए इसलिए इस दिन रात के समय चीनी और चावल को कच्चे दूध में मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें.
इस दिन रात में 11 कौड़ियों पर हल्दी लगाकर माता लक्ष्मी के चरणों में चढ़ाएं और अगले दिन इन्हें एक लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी धन दौलत बरसाती हैं.
बुद्ध पूर्णिमा की रात वस्त्र, चावल, चीनी दही आदि का दान करना चाहिए. ऐसा करने से चंद्रमा का अशुभ प्रभाव कम होता है और मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है.