बुद्ध पूर्णिमा सबसे खास दिनों में से एक मानी जाती है. दुनियाभर में बौद्ध समुदाय द्वारा मनाई जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा को देश के कई हिस्सों में वैशाख पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है.
आज पूरे देश में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है.
बुद्ध पूर्णिमा को गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाती है. इस दिन हमें गौतम बुद्ध की शिक्षाओं को भी याद करना चाहिए. तो आइए जानते हैं उनकी कुछ खास शिक्षाओं के बारे में.
इस दुनिया में सब कुछ बदलता है और निरंतर बदलता रहता है. जिसे हमें स्वीकार करना सीखना चाहिए.
गौतम बुद्ध ने लोगों को सिखाया कि अतीत भविष्य के बारे में सोचने के बजाय अपने आज पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
गौतम बुद्ध ने बताया कि सूर्य और चंद्रमा की तरह सच भी छुप नहीं सकता है. कभी न कभी वो बाहर आएगा ही.
मन चाहे जितना भी कठोर क्यों ना हो. सोच हमेशा सकारात्मक ही रखनी चाहिए.
गौतम बुद्ध कहते हैं कि जीवन में कोई भी परेशानी क्यों ना आ जाए और किसी भी स्थिति में हो, कभी भी हार नहीं माननी चाहिए.
गुस्सा एक बुराई है, जिसकी वजह से सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाती है. गुस्सा करने से सामने वाले का भी नुकसान होगा और खुद का भी नुकसान होगा.