बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध धन, बुद्धि और व्यापार के कारग्रह हैं.
बुध 31 मार्च को मेष राशि में गोचर कर चुके हैं. इससे पहले बुध मीन राशि में विराजमान थे.
बुध के मेष राशि में प्रवेश करने के पहले से ही शुक्र और राहु वहां मौजूद हैं.
ऐसे में बुध, शुक्र और राहु की युति सभी राशियों पर प्रभाव डालेगी.
आइए जानते हैं कि बुध का ये गोचर किन राशियों को शुभ फल देगा.
बुध का ये गोचर मेष राशि में ही हुआ है. पर्सनेलिटी का आर्कषण बढ़ेगा. धन लाभ होगा. अटका हुए काम पूरे होंगे.
इस गोचर के प्रभाव से चिंताएं कम होंगी. संतान से जुड़ी खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. सेहत का थोड़ा ख्याल रखना होगा.
बिजनेस वालों को बड़ा लाभ होगा. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में प्रमोशन प्राप्त होगा. निवेश के लिए ये समय अच्छा रहेगा.
नौकरी वालों को तरक्की प्राप्त होगी. परिवार के साथ रिश्तें सुधरेंगे. अन्य क्षेत्रों से सफलता प्राप्त होगी.
आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. वाणी से लोग प्रभावित होंगे. उच्च शिक्षा विदेश जाने का मौका प्राप्त हो सकता है.