ग्रहों के राजकुमार बुध 15 सितंबर को उदयवान होने जा रहे हैं. बुध सुबह 05.04 बजे सिंह राशि में उदय होंगे और अगले 24 दिन इसी अवस्था में रहेंगे.
बुध को व्यापार और करियर का कारक ग्रह माना जाता है. ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार उदयवान बुध 3 राशियों के लिए शुभ रहेगा.
मेष- बुध के उदय होने से मेष राशि वालों को बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.
मेष राशि वालों को व्यापार के क्षेत्र में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. कोर्ट-कचहरी के मामले पक्ष में रहेंगे.
मिथुन- उदयवान बुध मिथुन राशि वालों को शुभ परिणाम देगा. साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी.
मिथुन राशि वालों के लिए निवेश के लिए समय अच्छा रहने वाला है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल होगी.
सिंह- सिंह राशि वालों को शुभ परिणाम मिलेंगे. धन और पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. मेहनत का पूर्ण फल मिलेगा.
सिंह राशि वालों के व्यक्तित्व में निखार आएगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा. नौकरी-कारोबार में भी तरक्की के योग बनते दिख रहे हैं.