बुध आज मीन राशि में हो चुके हैं उदय, इन राशियों का शुरू होगा लाभकारी वक्त

15 मार्च यानी आज बुध का मीन राशि में उदय हो चुके हैं. बुध सुबह 1 बजकर 7 मिनट पर उदय हो चुके हैं. 

ज्योतिष में बुध को बुद्धि, व्यापार और शिक्षा का कारकग्रह माना जाता है. बुध की बदलती चाल बहुत ही खास मानी जाती है. 

वहीं, बुध जब उदित अवस्था में प्रवेश करते हैं तो उसका प्रभाव राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप दोनों से पड़ता है. 

जैसे सूर्य सुबह उदित होकर शाम को अस्त हो जाते हैं. उसी तरह ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रहों के 12 राशियों में उदित होने और अस्त होने की समयावधि निश्चित है. ग्रहों के इस उदित और अस्त होने का प्रभाव 12 राशियों पर कई तरह से पड़ता है. 

तो आइए जानते हैं कि बुध के उदित होने से किन राशियों का अच्छा समय शुरू होगा. 

बुध के मीन राशि में उदित होने से वृषभ वालों को आमदनी में बढ़ोतरी मिलेगी. नया व्यापार शुरू करने के योग बन रहे हैं. अच्छा समय शुरू होने की संभावना बन रही है. 

वृषभ

वृषभ वालों का मान सम्मान बढ़ेगा. मित्रों का सहयोग भी मिलेगा. व्यापार में उन्नति के योग बन रहे हैं. 

बुध के उदित होने से कर्क वालों को सभी कार्यों में अच्छा परिणाम प्राप्त होगा. सामाजिक स्तर में बढ़ोतरी होगी. कार्यस्थल पर भी स्थिति अच्छी रहेगी. बिजनेस में नए विचारों से लाभ होगा. 

कर्क

बुध का उदित होना कन्या वालों के लिए बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. दांपत्य जीवन में सुधार होगा. अच्छी नौकरी प्राप्त होगी. कार्यस्थल पर विशेष लाभ होगा. सेहत बहुत ही अच्छी रहेगी. आर्थिक कार्यों में परिणाम अच्छे प्राप्त होंगे.

कन्या

बुध का उदय मीन वालों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. सभी निर्णय सोच समझकर लें. सभी रुके हुए कार्य पूरे होंगे. परिवार का साथ प्राप्त होगा. वाणी से लोग प्रभावित होंगे. 

मीन