13 दिसंबर को बुध की चाल में परिवर्तन होने जा रहा है. दरअसल, बुध धनु राशि में वक्री चाल चलने जा रहे हैं यानी उल्टी चाल.
बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में बुध का गोचर या राशि परिवर्तन बेहद खास माना जाता है.
क्योंकि बुध उल्टी चाल चलने जा रहा है तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक पड़ेगा और कुछ राशियों पर नकारात्मक.
तो आइए जानते हैं कि 13 दिसंबर को बुध की उल्टी चाल से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
बुध की वक्री चाल से मेष वालों की वाणी में मधुरता आएगी. नौकरी कर रहे लोगों को भी इस गोचर का फायदा होगा. सेहत का थोड़ा ख्याल रखें. बिजनेस में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी.
आपको धन और परिवार के क्षेत्र में लाभ होगा. आप व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों ही क्षेत्रों में सकारात्मकता दिखाएंगे. छात्रों के लिए ये गोचर अच्छा रहेगा. आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
बुध की वक्री चाल कर्क वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगी. कारोबार में शुभ फलों की प्राप्ति होगी. व्यवसाय में नए अवसर प्राप्त होंगे. सेहद में भी सुधार होगा.
रचनात्मक कौशल में वृद्धि होगी. कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ सहकर्मियों का साथ मिलेगा. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. आर्थिक जीवन में स्थिरता आएगी.