24 अगस्त को बुध ग्रह वक्री होने जा रहा है. दरअसल, बुध सिंह राशि में वक्री होने जा रहे हैं.
ज्योतिष शास्त्र में वक्री का मतलब उल्टी दशा या विपरीत दशा कहलाता है. जो बेहद अशुभ कहलाती है.
वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को सभी ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. बुध बुद्धि, तर्क और कला कौशल के कारग्रह माने जाते हैं.
आइए जानते हैं कि बुध ग्रह के सिंह राशि में वक्री होने से किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है.
बुध ग्रह का वक्री होना छात्रों के लिए थोड़ा कष्टदायी रह सकता है. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. कोर्ट कचहरी की कार्यवाही से सावधान रहना होगा.
वाणी में कठोरता आ सकती है. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. परिस्थितियां आपके प्रतिकूल हो सकती हैं. जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है.
सेहत में गिरावट आ सकती है, जिसके कारण खर्चों में वृद्धि होगी. रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है. कार्यक्षेत्र में मनमुटाव उत्पन्न हो सकता है.
इस अवधि में निवेश करने से बचें. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं. वैवाहिक जीवन में समस्या पैदा हो सकती है. आर्थिक स्थिति थोड़ी खराब हो सकती है.
पार्टनर से नोक झोंक हो सकती है. कार्यक्षेत्र में बाधाएं आ सकती है. बिजनेस में नुकसान हो सकता है, जिससे मानसिक तनाव होगा.