नया साल 2024 शुरू होने से ठीक पहले ग्रहों के राजकुमार बुध वक्री होने वाले हैं. ज्योतिष में किसी ग्रह के वक्री होने का अर्थ उसकी उल्टी चाल से है.
बुध 13 दिसंबर 2023 से 27 दिसंबर 2023 तक धनु राशि में उल्टी चाल चलेंगे. ज्योतिषविदों का कहना है कि वक्री बुध 6 राशियों को लाभ देने वाला है.
मेष- व्यापारियों के लिए समय अनुकूल है. वक्री बुध छात्र, कलाकार और खिलाड़ियों के अच्छे दिन लाने वाला है. हालांकि अपनी वाणी, व्यवहार पर संयम रखें. अहंकार से बचें.
वृषभ- आर्थिक मोर्चे पर लाभ के संकेत मिल रहे हैं. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. इस अवधि में किया गया निवेश लंबे समय तक लाभ देगा. पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा.
सिंह- करियर-कारोबार दोनों के लिए अच्छा समय है. वर्कप्लेस पर आपके काम की प्रशंसा होगी. पढ़ाई-लिखाई करने वालों की तरक्की होगी. सुनहरे मौके आपको भरपूर लाभ देने वाले हैं.
कुंभ- आय के स्रोत बढ़ने वाले हैं. बुद्धि का सही इस्तेमाल तरक्की के नए रास्ते खोलेगा. रोग, बीमारी, दुर्घटनाओं से बचाव होगा. तनाव से मुक्ति मिलेगी. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.