4 aug 2024
Credit: Aajtak.in
5 अगस्त को बुध सिंह राशि में सुबह 9 बजकर 44 मिनट पर वक्री होने जा रहे हैं. बुध को बुद्धि का कारग्रह माना जाता है.
ज्योतिष में बुध का गोचर खास माना जाता है. बुध को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना जाता है.
इस बार बुध वक्री सावन के तीसरे सोमवार पर होने जा रहा है. और वक्री होते ही बुध की मुलाकात शुक्र से होगी जो वहां पहले से ही मौजूद हैं जिससे लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा.
वैदिक ज्योतिष में बुध का वक्री होना वैसे तो अशुभ कहलाता है लेकिन स्थिति कुछ राशियों के लिए शुभ भी कहलाएगी. तो आइए जानते हैं कि इससे किन राशियों को लाभ होगा.
बुध मिथुन वालों के तीसरे भाव में वक्री होंगे. करियर में अच्छे मौके प्राप्त होंगे जिससे जुड़ी यात्रा करनी पड़ सकती हैं. परिवार में खुशियों का संचार होगा.
मिथुन वाले जॉब में नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं. बचत करने में कामयाब रहेंगे. धन प्राप्ति का योग बन रहा है. रिश्ते फलेंगे फूलेंगे.
बुध तुला वालों के ग्यारहवें भाव में वक्री होंगे. वक्री होने से सफलता प्राप्त होगी. जीवन में खुशियां भी आएंगी. नई नौकरी में पदोन्नति प्राप्त होगी. अच्छे से पैसा कमाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
बुध धनु वालों के नवम भाव में वक्री होंगे. विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है. जीवन में खुशियां प्राप्त होंगी. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. नए व्यवसायिक अवसर प्राप्त होंगे. धन लाभ होगा.
बुध कुंभ वालों के सप्तम भाव में वक्री होंगे. दोस्तों का साथ प्राप्त होगा. यात्रा के माध्यम से लाभ होने की संभावना बन रही है. बिजनेस में सफलता मिल सकती है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.