29 nov 2024
aajtak.in
30 नवंबर यानी कल बुध वृश्चिक राशि में अस्त होने जा रहे हैं. ज्योतिष में बुध का अस्त होना बहुत ही खास माना जाता है.
बुध के अस्त होने का प्रभाव देश-दुनिया पर भी पड़ेगा. बुध को बुद्धि, ज्ञान, कौशल और वाणी का कारग्रह माना जाता है.
तो आइए जानते हैं कि बुध के अस्त होने से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
बुध तुला के दूसरे भाव में अस्त होने जा रहे हैं. तुला वालों के लिए बुध का अस्त होना बहुत ही खास माना जा रहा है. सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. धन लाभ का योग बन रहा है.
तुला वाले व्यापारियों को लाभ हो सकता है. मेहनत का अच्छा फल प्राप्त होगा. साथ ही, तरक्की के नए मार्ग भी खुलेंगे.
बुध मकर वालों के ग्यारहवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं. ये समय धन निवेश के लिए अच्छा माना जा रहा है. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. छात्रों के लिए भी ये वक्त बढ़िया माना जा रहा है.
इस समय मकर वाले शत्रुओं पर हावी रहेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. आपको सहयोगियों का भी साथ प्राप्त होगा.
बुध कुंभ वालों के दसवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं. नौकरी में सैलरी बढ़ने का योगबन रहा है और नई नौकरी भी प्राप्त हो सकती है. कामकाज में लाभ होगा.