ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह या नक्षत्र का गोचर बेहद महत्वपूर्ण कहलाता है. जिसका असर जातक के जीवन पर पड़ता है.
सावन के इस दूसरे महीने में विशेष बुधादित्य योग के साथ राजभंग योग का निर्माण होने जा रहा है.
दरअसल, 7 अगस्त को शुक्र और सूर्य की युति से कर्क राशि में राजभंग योग बनेगा. वही, सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होने वाला है.
आइए जानते हैं कि बुधादित्य योग और राजभंग योग से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
बुधादित्य और राजभंग राजयोग से मेष राशि वालों को सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक लाभ होगा. निवेश के लिए ये समय अच्छा साबित होगा.
कर्क राशि वालों को आय में वृद्धि प्राप्त होगी. समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा. दोस्तों का साथ प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में स्थिति अच्छी रहेगी.
सिंह राशि वालों को व्यापार में मिलेगी तरक्की. रुका हुआ धन होगा प्राप्त. पद प्रतिष्ठा में प्राप्त होगी बढ़ोतरी.
छात्रों के लिए ये दोनो राजयोग बेहद शुभ माने जा रहे हैं. व्यापार में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिससे लाभ होगा. दांपत्य जीवन अच्छा बीतेगा.
बुधादित्य और राजभंग योग मीन राशि वालों के लिए शुभ साबित होने वाला है. पुराने विवादों से छुटकारा मिलेगा. अचानक धन लाभ हो सकता है.