ज्योतिष शास्त्र में जब भी कोई ग्रह गोचर करता है तो उसका प्रभाव देश दुनिया पर पूरी तरह से पड़ता है.
नए साल 2024 के पहले महीने जनवरी में जल्द ही बुधादित्य राजयोग बनने जा रहा है. 7 जनवरी को यह बुधादित्य योग बनेगा.
7 जनवरी को बुध धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे और वहीं, धनु राशि में सूर्य पहले से ही विराजमान है. जिसके कारण सूर्य बुध की युति होने जा रही है.
बुधादित्य योग बेहद शुभ माना जाता है. जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक पड़ेगा. तो आइए जानते हैं ये योग किन राशियों के लिए शुभ है.
मेष वालों की किस्मत खुलने वाली है. करियर और बिजनेस में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. अच्छी नौकरी के योग बन रहे हैं. छात्रों के लिए ये समय अच्छा है. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा.
मिथुन वालों को भाग्य का पूरा साथ प्राप्त होगा. धन कमाने के लिए ये समय सबसे अच्छा है. आय के नए मार्ग खुलेंगे. मिथुन वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
सूर्य और बुध की युति संपत्ति से जुड़ी समस्याएं हल करेगी. आय के स्रोत बढ़ने के योग बन रहे हैं. पैसों से जुड़ी दिक्कतें कम होने की संभावना है. अपने शौक को पेशे में बदलने के लिए यह उचित समय है.
सूर्य-बुध की यह युति धनु राशि वालों के लिए शुभ है. मनचाहे स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. आपका भाग्योदय होगा. अपने शत्रुओं पर आप हावी रहेंगे. लंबे समय से किसी के साथ वाद-विवाद चल रहा है तो उसका निपटारा हो सकता है.