दीपावली का पर्व आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. वहीं इस बार दिवाली से पहले मनाया जाने वाला पर्व धनतेरस 2 नवंबर को पड़ रहा है.
इस दिन माता लक्ष्मी, कुबेर और देवताओं के वैद्य भगवान धन्वंतरि की पूजा विधि विधान से की जाती है.
ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोने-चांदी और घर के बर्तनों की खरीदारी करना सबसे शुभ माना जाता है.
धनतेरस पर कुछ चीजें ऐसी है जिन्हें खरीदने पर मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, जिसके बाद घर में धन की कोई कमी नहीं होती है.
जो सोने-चांदी के सिक्के नहीं खरीद सकते वे इस दिन पीतल का कोई बर्तन खरीदें और उसमें कुछ मीठा या चावल के दाने डालकर घर लेकर आएं.
झाड़ू को मां लक्ष्मी का ही स्वरूप माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू को घर लाने से स्वयं मां लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है.
इस दिन सोने-चांदी के सिक्के जरूर खरीदें. इससे घर और बिजनेस की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और आपको लाभ ही लाभ मिलेगा.
धनतेरस के दिन धनिया खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन धनिया लाकर मां लक्ष्मी को अर्पित करनी चाहिए और इसमें से कुछ दाने गमले में भी बो देने चाहिए.