15 Oct 2024
By: Aajtak.in
सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाने वाला करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर को रखा जाएगा. इस दिन शादीशुदा स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं.
Credit: AI
आजकल के बदलते दौर में पति भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं. लेकिन सवाल है कि क्या ऐसा किया जा सकता है?
Credit: AI
इस सवाल का जवाब वृंदावन के मशहूर प्रेमानंद महाराज ने दिया और बताया कि क्या पति भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रख सकते हैं?
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज लोगों की हर समस्या का समाधान करते हैं और तमाम मुद्दों पर अपनी राय भी रखते हैं.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने कहा, यदि पत्नी अपने पति को भगवान मानकर उनकी सेवा करे, तो उसे मोक्ष की प्राप्ति भी हो सकती है.
Credit: Instagram
महाराज के अनुसार, अगर पत्नी का धर्म पति की सेवा करना है, तो पति का धर्म हमेशा अपनी पत्नी का साथ देना है.
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने बताया कि अगर पत्नी अपने पति के कदम से कदम मिलाकर चल सकती है, तो पति को भी उसकी सभी जरूरतों का ख्याल रखना चाहिए और हर परिस्थिति में उसका साथ देना चाहिए.
Credit: Instagram
ऐसे में अगर पत्नी अपनी लंबी उम्र के लिए भूखी प्यासी रहकर करवा चौथ का व्रत रख सकती है, तो पति भी अपनी पत्नी के लिए व्रत रख सकते हैं.
Credit: Instagram
महाराज के अनुसार, पतियों का पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखने में कोई बुराई नहीं है. वे अपनी स्वेच्छा और खुशी से करवा चौथ का व्रत रख सकते हैं.
Credit: Instagram