13 Feb 2025
By: Aajtak.in
21वीं सदी में लव मैरिज बहुत आम बात हो गई है, लेकिन आज भी कई परिवार ऐसे हैं जो किसी ना किसी वजह से बच्चों के फैसले को स्वीकार नहीं करते.
Credit: Freepik
बच्चों के फैसले को अस्वीकार करके माता-पिता उनकी शादी कहीं और कर देते हैं. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर हम यह क्यों बता रहे हैं.
Credit: Freepik
दरअसल, हाल ही में वृंदावन के मशहूर बाबा प्रेमानंद महाराज के पास एक लड़का कुछ ऐसी ही कहानी लेकर पहुंचा. उसने कहा, 'जिससे मैं प्यार करता हूं आज उसकी शादी है. वह अपने माता-पिता के दबाव में और सामाजिक कारणों से उससे शादी कर रही है.'
Credit: Instagram
यह बताते हुए उसने सवाल किया कि अब उसे क्या करना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने इस सवाल का जवाब भी दिया कि क्या किसी की जबरदस्ती शादी कराई जा सकती है?
Credit: Instagram
महाराज बोले, 'अगर आपने उसे प्यार किया, लेकिन वह आपको पसंद नहीं करती है. अगर ऐसे में उसको कोई उसकी पसंद का लड़का मिल गया है तो आपको भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह हमेशा खुश रहे.'
Credit: Instagram
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, 'हालांकि, अगर प्रेम है तो कोई भी जबरदस्ती शादी नहीं करा सकता. यह गलत बात है कि कोई किसी के दवाब में अपने प्यार को छोड़ किसी और का हाथ थाम ले. ऐसा हो ही नहीं सकता.'
Credit: Instagram
महाराज ने यमुना जी का उदाहरण देते हुए समझाया कि, 'अगर यमुना जी में बाढ़ के वक्त पानी पर दवाब बनाने की कोशिश करता है तो यमुना जी सारे दबाव को तोड़कर आगे निकल जाती हैं.'
Credit: Instagram
ऐसे में जहां प्रेम है वहां किसी तरह का कोई दबाव हो ही नहीं सकता. प्रेमानंद महाराज बोले, 'प्रेम किसी का दबाव नहीं मानता और अगर मान ले तो वह प्रेम नहीं होता.'
Credit: Instagram
महाराज ने कहा, झूठे प्रेम के लिए रोने से और विलाप करने से कोई फायदा नहीं है. रोना है तो भगवान के लिए रोएं और उनसे प्रेम करें. भगवान का नाम जप करें.
Credit: Instagram