चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं.
चैत्र नवरात्रि से पहले घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें और कुछ विशेष चीजें घर लेकर आएं. आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी.
नवरात्रि में घर सोने या चांदी का सिक्का लाना शुभ होता है. सिक्के पर लक्ष्मी या गणेश का चित्र बना हो तो ये और भी ज्यादा मंगलकारी होगा.
इस सिक्के को हमेशा अपने घर के मंदिर में रखें. जिस घर में लक्ष्मी-गणेश का यह सिक्का रहता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती है.
चैत्र नवरात्रि में आप धातु से बना श्रीयंत्र लेकर आ सकते हैं. ऐसा कहते हैं कि सोने से बना श्रीयंत्र हमेशा प्रभावशाली रहता है.
जबकि चांदी के श्रीयंत्र का शुभ प्रभाव ग्यारह साल तक रहता है. वहीं, तांबे से बने श्रीयंत्र की शक्ति दो साल बाद समाप्त हो जाती है.
घर में पीतल का एक छोटा सा हाथी रखने से शुभता का संचार होता है. ख्याल रखें कि इस हाथी की सूंड ऊपर की तरफ उठी होनी चाहिए.
नवरात्रि से पहले घर में सोलह श्रृंगार का सामान लेकर आना बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे पति को दीर्घायु का वरदान प्राप्त होता है.