नवरात्रि का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. इस बार नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से होगी और इसका समापन 30 मार्च 2023 को होगा.
इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना की जाती है.
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को अलग-अलग भोग चढ़ाया जाता है.
आइए जानते हैं मां दुर्गा को किस दिन चढ़ाया जाता है किस चीज का भोग.
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को सफेद चीजों का भोग लगाया जाता है. इससे रोगों से मुक्ति मिलती है और हर तरह की बीमारी दूर होती है.
मां ब्रह्मचारिणी को मिश्री, चीनी और पंचामृत का भेग लगाया जाता है.
मां चंद्रघंटा को दूध और उससे बनी चीजों का भोग लगाएं और और इसी का दान भी करें.
मां कुष्मांडा को मालपुए का भोग लगाएं. इसके बाद प्रसाद को किसी ब्राह्मण को दान कर दें और खुद भी खाएं.
पंचमी तिथि के दिन पूजा करके भगवती दुर्गा को केले का भोग लगाना चाहिए और यह प्रसाद ब्राह्मण को दे देना चाहिए.
षष्ठी तिथि के दिन देवी के पूजन में मधु का महत्व बताया गया है. इस दिन प्रसाद में मधु यानि शहद का प्रयोग करना चाहिए.
सप्तमी तिथि के दिन भगवती की पूजा में गुड़ का नैवेद्य अर्पित करके ब्राह्मण को दे देना चाहिए.
अष्टमी के दिन मां को नारियल का भोग लगाया जाता है.
नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री को हलवा, चना-पूरी, खीर और पुए का भोग लगाया जाता है.