By: Aajtak.in

चैत्र नवरात्रि शुरू होने से पहले निपटा लें ये खास काम

22 मार्च से नवरात्रि का शुभारंभ होने जा रहा है. नवरात्रि में पूरे नौ दिन देवी मां के स्वरूपों की उपासना की जाती है. 

पर्व के दौरान माता के भक्त नौ दिनों तक देवी के नौ अलग अलग रूपों की पूजा करते हैं.

नवरात्रि में देवी मां के घर में प्रवेश करने से पहले पांच खास काम निपटा लेने चाहिए. 

नवरात्रि का शुभ पर्व आने से पहले घर की साफ-सफाई बहुत जरूरी होती है. देवी मां के घर में प्रवेश से पहले गंदगी का अच्छी तरह से सफाया कर दें. 

पूरे घर की सफाई

चैत्र नवरात्रि में व्रत और पूजन सामग्री की चीजों का विशेष ध्यान रखें. जैसे- समा के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक आदि. 

व्रत की सामग्री

चैत्र नवरात्रि में अंडा, मांस, मछली जैसी चीजों को घर में ना लाएं. इसके अलावा, लहसुन और प्याज जैसी तामसिक चीजों से भी दूरी बना लें.

तामसिक भोजन

नवरात्रि में रंगों का भी विशेष महत्व होता है. ऐसा कहते हैं कि नवरात्रि में कभी भी काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

कपड़ों का इंतजाम 

नवरात्रि में नौ दिन दाढ़ी-मूंछ, बाल या नाखून काटना शुभ नहीं माना जाता है. बाल, नाखून दाढ़ी बनवाने जैसे कार्य पहले निपटा लें. 

कुछ खास काम