इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं. मां दुर्गा को समर्पित इस महापर्व के शुरू होने से पहले 8 काम जरूर निपटा लें.
नवरात्रि शुरू होने से पहले घर की अच्छे से सफाई कर लें. पूजा घर से लेकर घर के हर कोने को अच्छी तरह साफ करें.
सफाई के बाद घर का शुद्धिकरण भी जरूरी है. सफाई के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव जरूर करें.
अगर आपने घर या रसोई में लहसुन-प्याज या फ्रिज में तामसिक भोजन रखा है तो घर की सफाई होने से पहले उसे जरूर हटा लें.
अगर आप बाल कटवाना चाहते हैं तो नवरात्रि शुरू होने से पहले ही कटवा लें. नवरात्रि के पूरे नौ दिन दाढ़ी-मूंछ और बाल कटवाना वर्जित है.
नवरात्रि के दौरान नाखून काटना भी वर्जित होता है, इसलिए नवरात्र शुरू होने से पहले ही नाखून काट लेने चाहिए.
नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले अपने मुख्य द्वार पर देवी के स्वागत के लिए स्वास्तिक जरूर बना लें.
अगर आप नौ दिन व्रत रखते हैं तो कुट्टू का आटा, समा के चावल, साबूदाना, सेंधा नमक, आलू, मूंगफली आदि पहले ही मंगवा लें.