चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. अगले नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी.
नवरात्रि के दौरान कुछ चीजों को खरीदकर घर लाना बेहद शुभ माना जाता है. इससे परिवार में बरकत आती है.
चांदी का सामान समृद्धि का प्रतीक होता है. माना जाता है कि नवरात्रि के दिनों में अगर चांदी की चीज घर पर लाई जाए तो उससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
नवरात्रि में मिट्टी से बना छोटा सा मकान खरीदकर लाएं या घर में बना लें. इसके बाद उस मकान को माता के पास रखें और उसकी पूजा करें.
घर में मिट्टी का मकान लाने से प्रॉपर्टी खरीदने के योग बनते हैं और धन की कमी नहीं होती है.
शादीशुदा महिलाओं को नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल चुनरी के साथ सुहाग का सामान चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से पति की आयु में बढ़ोतरी होती है.
नवरात्रि के दिनों में मौली जरूर खरीदकर लानी चाहिए. मौली के धागे में नौ गांठें लगाकर मातारानी को समर्पित कर दें. इससे सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.
नवरात्रि के शुरुआत में ही लाल रंग का त्रिकोणीय पताका खरीदकर लाएं. पताका को बेहद शुभ माना जाता है.
पताका का मतलब होता है विजय की निशानी. नवरात्रि के दौरान उसे पूजा घर में नौ दिनों तक रखना चाहिए. पताका की पूजा करनी चाहिए.