नवरात्रि पूजा, उपासना और साधना के लिए सर्वोत्तम दिन हैं. इन पवित्र दिनों में साधना से हर तरह की मनोकामना को पूरा किया जा सकता है.
इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से लेकर 30 मार्च तक रहेंगे. आइए आपको नवरात्रि में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त और नियम बताते हैं.
नवरात्रि की घटस्थापना प्रतिपदा तिथि को होती है. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10.52 बजे से 22 मार्च को रात 08.20 बजे तक रहेगी.
इसलिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च को सुबह 06 बजकर 23 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.
सबसे पहले देवी की चौकी सजाने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा का स्थान चुनें. यहां लकड़ी की चौकी रखकर उस पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं.
चौकी पर देवी मां की प्रतिमा को स्थापित करें. इसके बाद प्रथम पूज्य गणेशजी का ध्यान करें और कलश स्थापना करें.
इसके बाद कलश स्थापना या घटस्थापना के लिए नारियल में एक चुनरी लपेट दें और कलश के मुख पर मौली बांधें.
कलश में जल भरकर उसमें एक लौंग का जोड़ा, सुपारी हल्दी की गांठ, दूर्वा और रुपए का सिक्का डालें.
अब कलश में आम के पत्ते लगाकर उस पर नारियल रखें और फिर इस कलश को दुर्गा की प्रतिमा के दाईं ओर स्थापित करें.