By: Aaj Tak

चैत्र नवरात्रि में क्या है घटस्थापना का शुभ मुहूर्त?


इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से 30 मार्च तक रहेंगे. इन पवित्र 9 दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपसना का विशेष महत्व बताया गया है.


नवरात्रि की शुरुआत प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के साथ होती है. आइए आपको घटस्थापना का मुहूर्त और नियम बताते हैं.


घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च को सुबह 06 बजकर 23 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.

घटस्थापना का मुहूर्त


यानी घटस्थापना के लिए आपको 01 घंटा 09 मिनट का समय मिलेगा. अगर आप इसी अवधि में घटस्थापना करते हैं तो ये बेहद उत्तम रहेगा.


सबसे पहले देवी मां की चौकी सजाने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा का स्थान चुनें. इस स्थान को साफ कर लें और गंगाजल से शुद्ध करें.

घटस्थापना के नियम


एक लकड़ी की चौकी रखकर उस पर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाएं और देवी मां की प्रतिमा को स्थापित करें.


अब कलश स्थापना या घटस्थापना के लिए नारियल में चुनरी लपेट दें और कलश के मुख पर मौली बांधें.


फिर कलश में जल भरकर उसमें एक लौंग का जोड़ा, सुपारी हल्दी की गांठ, दूर्वा और रुपए का सिक्का डालें.


अब कलश में आम के पत्ते लगाकर उस पर नारियल रखें और फिर इस कलश को मां दुर्गा की प्रतिमा की दाईं ओर स्थापित कर दें.