भारत में चैत्र और शारदीय नवरात्रि के पर्व को काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू होने जा रहे हैं और इसका समापन 30 मार्च को होगा.
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए भक्त अलग-अलग तरीके अपनाते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से आपको मां दुर्गा का खास आशीर्वाद मिलेगा.
नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले घर के मंदिर या पूजा स्थल की अच्छे से सफाई करें.
मां के आगमन से पहले घर के मुख्य द्वार पर हल्दी या रोली से स्वास्तिक बनाएं.
नवरात्रि के दौरान माता की चौकी पर लाल कपड़ा जरूर बिछाएं. लाल कपड़े को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.
नवरात्रि का कलश हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए. कलश को सुपारी, सिक्का और जल डालकर भरना चाहिए.
कलश पर अशोक के पत्ते जरूर रखें. ये पत्ते शुभ गिनतियों में होने चाहिए जैसे 9, 11, 21 आदि.
चैत्र नवरात्रि के दौरान अपने पूजा स्थान पर अखंड दीपक जलाएं. अगर आप अखंड दीपक नहीं जला पा रहे हैं तो पूरी नवरात्रि सुबह और शाम को दीपक जरूर जलाएं.