नवरात्रि की अष्टमी 29 मार्च यानी कल होगी और महानवमी 30 मार्च, गुरुवार को होगी.
मान्यतानुसार, महाअष्टमी और महानवमी दोनों ही दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है.
आइए जानते हैं कि कन्या पूजन के समय किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है, इसलिए इन्हें डांटना नहीं चाहिए.
भूल से भी किसी कन्या के साथ भेदभाव न करें. किसी भी तरह के अपशब्दों का प्रयोग न करें.
किसी भी कन्या को जबरदस्ती भोजन न खिलाएं, जितना खाना हो सिर्फ थाली में उतना ही परोसें.
कन्याओं को प्रसाद देने से पहले भोजन को झूठा न करें, इससे भोजन अशुद्ध हो जाएगा.
ध्यान रखें कि भोजन सात्विक होना चाहिए. इसमें लहसून, प्याज का इस्तेमाल न करें.
कन्याओं को एक दिन पहले ही निमंत्रण दे दें और घर में प्रवेश करने के बाद उनके चरण धोएं.
भोजन के बाद कन्याओं को दान दक्षिणा और उपहार दें. उसके बाद उनका आशीर्वाद लें.