चैत्र नवरात्रि इस बार 22 मार्च से शुरू होने जा रही है और इसका समापन 30 मार्च को होगा.
नवरात्रि में मां दुर्गा के उपाय करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. जो बेहद फलदायी होते हैं.
नवरात्रि में कुछ वस्तुओं के उपयोग करना बेहद शुभ माना जाता है जैसे लौंग, सुपारी आदि.
देवी की पूजा में लौंग का बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है. पूजा में इसके प्रयोग से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
सुपारी पूजा में अर्पित की जाने वाली एक विशेष वस्तु है. इसके विशेष प्रयोग से विवाह का वरदान पाया जा सकता है.
हल्दी के प्रयोग से सेहत अच्छी रहती है. नवरात्रि में दो हल्दी की गांठ का प्रयोग पूजा में करने से मनोकामना पूर्ण होती है.
पान के पत्ते का प्रयोग भी पूजा में किया जाता है. पान के पत्ते का उपयोग दवाइयों में भी किया जाता है. जो बहुत चमत्कारी है.
नारियल का फल हर पूजा उपासना में सम्पन्नता और समृद्धि के लिए प्रयोग किया जाता है. देवी की पूजा बिना नारियल के पूरी नहीं हो सकती है.