22 मार्च से नवरात्रि की शुरुआत हुई थी और 30 मार्च यानी कल नवरात्रि का अंतिम दिन है.
कल रामनवमी भी मनाई जाएगी. रामनवमी का चैत्र नवरात्रि का सबसे शुभ दिन माना जाता है. आइए जानते हैं नवरात्रि के अंतिम दिन के उपाय.
नवरात्रि के अंतिम दिन मां दुर्गा की पूजा जरूर करें. ये पूजा रात को ही की जाएगी. पूजा में कमल के फूल जरूर अर्पित करें.
नवमी तिथि पर भगवान राम की पूजा भी जरूर करें. ये पूजा दोपहर में करें. भगवान राम के सामने राम स्तुति या राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.
नवमी तिथि पर हलुआ पूड़ी और चने का प्रसाद बनाएं. इसको देवी को अर्पित करें. इसके बाद इसे निर्धन लोगों में बांटें.
इस तिथि पर प्रात:काल पूजा के बाद हवन करें. हवन विशेष वस्तुओं से करें या सामान्य वस्तुओं से ही करें लेकिन करना जरूर चाहिए.
दुर्गा सप्तशती के बारहवें अध्याय का पाठ करें. इससे हर तरह के रोग और बीमारियों से छुटकारा मिलेगा.
नवमी तिथि पर व्रत का पारण वही करें जिन्होंने केवल अष्टमी तिथि का उपवास रखा हो. जिन लोगों ने पूरे नौ दिन का उपवास रखा हो वो दशमी तिथि को व्रत तोड़ें.
नवमी तिथि पर देवी को लाल फूल या कमल के फूल अर्पित करें. इसके बाद श्रीसूक्तम का पाठ करें. इससे धन संबंधी समस्याओं में सुधार होगा.
नवमी तिथि के दिन इस साल नए काम की शुरुआत की जा सकती है. आर्थिक कार्यों और शिक्षा की शुरुआत उत्तम होगी.
शीघ्र विवाह के लिए इस दिन देवी को लाल साड़ी और सौंदर्य प्रसाधन अर्पित करें. इसके बाद इसे किसी सौभाग्यवती स्त्री को दान कर दें. विवाह शीघ्र हो जाएगा.