By: Megha Rustagi

नवरात्रि आने से पहले घर से निकाल दें ये चीजें, दूर हो जाएंगे सभी कष्ट

चैत्र नवरात्रि बुधवार 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है.

ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि से पहले घर की साफ सफाई में कुछ खास चीजें घर से बाहर निकाल देनी चाहिए. 

घर में इन चीजों का रहना बहुत अशुभ माना जाता है. इसलिए नवरात्रि आने से पहले घर की साफ सफाई कर लेनी चाहिए.

आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें निकालने से घर की नकारात्मकता दूर रहेगी. 

नवरात्रि आने से पहले घर में से खंडित मूर्तियां निकाल देनी चाहिए. मान्यता है कि खंडित मूर्तियां दुर्भाग्य का कारण बनती हैं.

खंडित मूर्तियां

नवरात्रि आने से पहले रसोई से खराब खाने की चीजें निकाल कर फेंक दें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती.

खराब खाना

नवरात्रि के 9 दिनों तक मां भक्तों के घर वास करती हैं. ऐसे में घर से प्याज और लहसुन, अंडा, मांस, मदिरा आदि को घर से निकाल दें.

प्याज और लहसुन

नवरात्रि से पहले मां दुर्गा के स्वागत के लिए सफाई की जाती है. ऐसे में घर में रखे फटे-पुराने कपड़े और जूते-चप्पलों को घर से बाहर निकाल दें.

खराब जूते चप्पल और कपड़े

वास्तु में कहा गया है कि बंद घड़ी दुर्भाग्य का सूचक है. ऐसे में नवरात्रि में मां के आगमन से पहले बंद या खराब घड़ी को भी बाहर निकाल दें.

बंद घड़ी