नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ बुध ग्रह भी मीन राशि में प्रवेश करेंगे.
वैदिक ज्योतिष में कोई भी ग्रह गोचर करता है तो उसका प्रभाव देश-दुनिया पर पड़ता है.
अप्रैल के इस माह में बुध की स्थिति में 3 बार बदलाव होगा. दरअसल, 2 अप्रैल को बुध मेष राशि में वक्री हो चुके हैं और उसके बाद 4 अप्रैल मेष राशि में अस्त हो चुके हैं. वहीं, 9 अप्रैल को बुध का मीन में गोचर हो जाएगा.
तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि के दिन बुध की बदलती चाल से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
बुध की यह बदलती चाल मिथुन वालों के लिए शुभ साबित होने वाली है. इस दौरान आपके जीवन में अच्छी बातें भी घटित होंगी. जीवन में खुशियों का आगमन होगा.
व्यवसाय में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे. सभी आर्थिक इच्छाएं पूरी होंगी. जितना प्रयास करेंगे, उतना लाभ होगा.
बुध की बदलती चाल से कन्या वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. धन आवक बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में प्रशंसा होगी. शुभ चिंतक आपका साथ देंगे. जिम्मेदारियां बढ़ेंगी.
बुध की चाल से मीन वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. छोटी यात्राओं से अच्छी परिणाम प्राप्त करेंगे. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा. नई नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है.