नवरात्रि में 50 साल बाद बनने जा रहा है चतुर्ग्रही योग, इन राशियों की खुलेगी बंद किस्मत

सनातन धर्म में नवरात्रि के त्योहार को बहुत ही खास माना जाता है. इस बार नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होगी और समापन 17 अप्रैल को होगा. 

इस बार नवरात्रि बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि नवरात्रि में 50 साल बाद चतुर्ग्रही संयोग बनने वाला है, जो कि विशेष माना जा रहा है. 

दरअसल, 9 अप्रैल को बुध मीन राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं, मीन राशि में राहु, शुक्र और सूर्य पहले से ही विराजमान हैं. 

इससे मीन राशि में बुधादित्य राजयोग और चार ग्रहों की युति से चतुर्ग्रही योग बनने जा रहा है. यह चतुर्ग्रही योग नवरात्रि पर 50 साल बाद बनने जा रहा है.

नवरात्रि पर बनने जा रहे इस चतुर्ग्रही और बुधादित्य योग से कुछ राशियों की किस्मत चमक जाएगी.

नवरात्रि पर बनने जा रहे चतुग्रही योग से मिथुन राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक व्यवस्था में सुधार होगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं, धन लाभ हो सकता है.

मिथुन

नवरात्रि पर बनने जा रहा चतुर्ग्रही योग कन्या राशि वालों के लिए अनुकूल माना जा रहा है. जीवन में सकारात्मकता आएगी. घर परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी. नौकरी में प्रमोशन प्राप्त होगा. धन लाभ के कई योग बनेंगे. बिजनेस में निवेश करने से लाभ हो सकता है. 

कन्या

कार्यस्थल पर किए गए कार्यों से लाभ होगा. नवरात्रि से आपकी किस्मत का ताला खुल जाएगा. ऐसे में इस दौरान आपको बिजनेस और नौकरी में खूब तरक्की देखने को मिलेगी. दांपत्य जीवन में आ रही हर परेशानी का अंत होगा.

धनु