नवरात्रि में घर के मुख्य द्वार पर बांधे इस पौधे की जड़, मां दुर्गा कर देंगी मालामाल

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल, मंगलवार से हो चुकी है और आज नवरात्रि का दूसरा दिन है.

नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. 

नवरात्रि में दुर्गा की घटस्थापना या कलश स्थापना के बाद घरों में देवी मां की चौकी स्थापित की गई.

नवरात्रि में मां दुर्गा के साथ-साथ माता तुलसी की उपासना करना भी बेहद लाभकारी माना जाता है. 

नवरात्रि के 9 दिनों में तुलसी से जुड़े कुछ खास उपाय बेहद शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि उन उपायों के बारे में.

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो नवरात्रि के शुभ अवसर पर तुलसी जरूर लगा दें. साथ ही तुलसी को घर के ईशान कोण में स्थापित कीजिए. 

नवरात्रि में माता दुर्गा के आगे दीया जलाने के बाद तुलसी को भी घी का दीपक अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा के साथ साथ माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

नवरात्रि के पहले दिन घर के मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ अवश्य बांधनी चाहिए. ऐसा करने से घर में सिर्फ बरकत ही बरकत आती है. 

नवरात्रि के दिनों में तुलसी की पूजा करने से सेहत संबंधी सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और अच्छी सेहत का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.