मां आदिशक्ति की उपासना का पावन पर्व यानी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 9 अप्रैल यानी आज से हो गई है, जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा.
हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के इन पावन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है.
मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा धरती पर विचरण करती हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं. वहीं मां अंबे को प्रसन्न करने के लिए भक्त भी इन नौ दिनों में उपवास रखते हैं और विधि-विधान से पूजा करते हैं.
नवरात्रि व्रत की महिमा शास्त्रों में भी वर्णित है. मान्यता है कि नवरात्रि व्रत करने वाले भक्तों को मां दुर्गा की कृपा से सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि में किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए.
नवरात्रि के 9 दिनों में पूरी तरह से सात्विकता बनाए रखनी चाहिए और नवरात्र में तामसिक आहार से बचें.
नवरात्रि में घर के मुख्य द्वार और पूजा स्थान को साफ रखें. साथ ही इन जगहों पर प्रकाश की अच्छी व्यवस्था रखें.
नवरात्रि में लाल या पीले वस्त्र पहन कर पूजा करें. भूल से भी काले वस्त्र धारण न करें.
नवरात्रि के पहले घर की सफाई कर लें. प्रयोग में ना आने वाली चीजें और खराब सामान हटा दें.