चैत्र नवरात्रि का महापर्व चल रहा है. नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां गौरी और कन्या पूजन का विशेष महत्व बताया गया है. इस बार महाष्टमी 16 अप्रैल को मनाई जाएगी.
ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी पर सर्वार्थसिद्धि और रवि योग बनने वाला है. ये शुभ योग 3 राशियों के लिए शुभ माने जा रहे हैं.
वृषभ- वृषभ राशि में धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा. संपत्ति का लाभ भी हो सकता है. धन का दान करें.
कर्क- आपको करियर में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. किसी प्रियजन से मुलाकात होगी. पीले रंग के फलों का दान करें.
कन्या- कन्या राशि में धन लाभ के योग हैं. शत्रुओं के षडयंत्रों से बचेंगे. उपहार और सम्मान का लाभ मिलेगा. सुखद यात्राओं पर जा सकते हैं. खाने की चीजों का दान करें.
मकर- धन-संपत्ति के मामलों में सुधार होगा. करियर में अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी. परिवार में खुशहाली आएगी. कपड़ों का दान करें.
मीन- बैंक-बैलेंस बढ़त पर रहेगा. कर्ज और खर्चों से राहत मिलेगी. करियर की समस्याएं दूर होंगी. पारिवारिक वाद-विवाद हल होंगे. खाने की चीजें दान करें.
महाष्टमी के दिन मां गौरी को हलवा, पूरी और चने का भोग लगाएं. दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. और मां गौरी के मंत्रों का जाप करें.