चैत्र नवरात्र में पड़ रही है खरमास की छाया, भूलकर न करें ये गलतियां

23 Mar 2025

aajtak.in

इस बार चैत्र नवरात्र 30 मार्च, रविवार से शुरू होने वाली है. हिंदू पंचांग के अनुसार, नवरात्रि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है.

चैत्र नवरात्र के साथ ही हर साल हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है. नवरात्र का समय बहुत ही शुभ माना जाता है. 

चैत्र नवरात्र के मुहूर्त को अबूझ मुहूर्त भी कहा जाता है इसलिए, इस समय कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है.

लेकिन, इस बार चैत्र नवरात्र की शुरुआत खरमास से होने जा रही है और खरमास की शुरुआत 14 मार्च से हुई थी और ये पूरे 14 अप्रैल तक चलेंगे.

जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं तब खरमास की शुरुआत होती है और जब सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे तब खरमास की समाप्ति होगी.

तो इसलिए नवरात्र में कुछ शुभ कार्यों को करने से बचना चाहिए.

क्योंकि खरमास में नवरात्र की शुरुआत हो रही है इसलिए इसमें गृह प्रवेश और मुंडन संस्कार जैसे कार्यक्रमों से बचना चाहिए.

इसके अलावा शादी विवाह जैसे शुभ कार्यों से भी इस समय बचना चाहिए और ना ही सगाई करें. 

इसके साथ ही खरमास में नए बिजनेस की भी शुरुआत न करें. और न इस समय कोई नई प्रॉपर्टी खरीदें.