By: Aajtak.in

महाअष्टमी के दिन भूलकर न करें ये गलतियां

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. पूरे देश में नवरात्रि का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. 

इस बार महाअष्टमी का पूजन 29 मार्च को होगा. इसे दुर्गाष्टमी भी कहते हैं.

महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की आराधना की जाती है. इसलिए इसे महाअष्टमी भी कहते हैं. 

आइए जानते हैं कि महाअष्टमी के दिन कौन सी गलतियों से सावधान रहना चाहिए. 

महाअष्टमी के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. जल्दी उठकर इस दिन स्नान और पूजन करें.

अगर आपने अष्टमी का व्रत रखा है तो नवमी के दिन कन्या पूजन से पहले कुछ भी ना खाएं. कन्या पूजन के बाद ही पारण करें.

महाअष्टमी के दिन दुर्गा चालीसा, मंत्र या सप्तशती के पाठ करना बेहद जरूरी है. 

अष्टमी के दिन हवन बिना पूजा के करने की गलती ना करें. हवन किए बिना नवरात्रि की पूजा अधूरी मानी जाती है.

अष्टमी पर नीले या काले रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. उससे घर नकारात्मकता आती है.

 महाअष्टमी के दिन मांस मदिरा का सेवन करने से सावधान रहना चाहिए.