चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मां गौरी की पूजा का विधान बताया गया है. इस साल चैत्र नवरात्रि की महाष्टमी 16 अप्रैल को मनाई जाएगी.
महाष्टमी की रात कुछ विशेष उपाय करने से धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त होती हैं. अगर आप भी आर्थिक कमी से जूझ रहे हैं तो ये दिव्य उपाय जरूर आजमाएं.
1. कटोरी में एक चांदी का सिक्का रखकर मां गौरी को अर्पित करें. इसके बाद मां गौरी से धन लाभ की प्रार्थना करें. फिर सिक्के को धन के स्थान पर संभालकर रख दें.
Credit: Getty Images
2. महाष्टमी की रात एक लाल कपड़े में 11 लाल सिक्के और 5 लाल मिर्च बांधकर अपनी तिजोरी या धन रखने की जगह पर रखें.
फिर अगली सुबह इन सिक्कों को किसी मंदिर में दान कर दें. कहते हैं कि इससे धन की प्राप्ति और धन का संचय सरलता से होता है.
3. तांबे के एक लोटे में पानी भरकर उसमें 7 लौंग और 11 लाल पुष्प डाल दें. इस लोटे को अपनी तिजोरी या धन रखने की जगह के पास रखें.
अगले दिन इस पानी को तुलसी के पौधे को अर्पित कर दें. इससे धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और धन-संपत्ति में वृद्धि का वरदान आपको देंगी.
4. महाष्टमी की रात को लक्ष्मी जी की पूजा करना शुभ माना जाता है. एक लाल कपड़े पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें और उन्हें फूल, फल, मिठाई और धूप-दीप अर्पित करें.
लक्ष्मी जी के मंत्र का 108 बार जाप करें. "ॐ श्रीं ह्रीं लक्ष्मीं श्रीं निवासाय नमः" पूजा के बाद, लाल कपड़े को अपनी तिजोरी या धन रखने की जगह पर रख दें.