चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी कल, भूलकर न करें ये गलतियां

4 april 2025

aajtak.in

चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्र के सबसे खास दिन महाअष्टमी और महानवमी माने जाते हैं.

इस बार चैत्र नवरात्र की महाअष्टमी 5 मार्च, शनिवार यानी कल है और महानवमी 6 मार्च, रविवार को है.

ज्योतिषियों की मानें तो महाअष्टमी के दिन कुछ गलतियों से सावधान रहना चाहिए, जिनको करने से मां दुर्गा नाराज हो जाती हैं.

महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा की आराधना सच्चे मन से करनी चाहिए. साथ ही, दुर्गा सप्तशती या चालीसा का पाठ करते समय किसी से बात न करें वरना इससे पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है.

इसके अलावा, महाअष्टमी के दिन पूजा करते समय गहरे रंग के जैसे नीले या काले रंग के वस्त्र धारण नहीं करने चाहिए. बल्कि, इस दिन पीले या लाल रंग के वस्त्र पहने.

वहीं, महाअष्टमी के दिन मांस-मदिरा, लहसून और प्याज का सेवन करना भी अशुभ माना जाता है.

साथ ही महाअष्टमी की पूजा हमेशा पूर्व दिशा में ही बैठकर करनी चाहिए. साथ ही कन्याओं को उत्तर दिशा में बैठाना चाहिए.

अष्टमी का व्रत रखा है तो नवमी के दिन कन्या पूजन से पहले कुछ भी ना खाएं. कन्या पूजन और उन्हें विदा करने के बाद ही व्रत का विधिवत पारण करें.

अष्टमी के दिन हवन बिना पूजा करने की गलती ना करें. हवन किए बिना नवरात्रि की पूजा अधूरी मानी जाती है.