ऐसे मनुष्य से करें प्यार, नहीं मिलेगा जीवन में धोखा!
चाणक्य की नीतियां मनुष्य के लिए जीवन के हर मोड़ पर लाभकारी साबित हो सकती हैं.
चाणक्य की नीतियां हमेशा नौकरी, व्यापार और सामाजिक जीवन में काम आती हैं.
समाने शोभते प्रीती राज्ञि सेवा च शोभते।वाणिज्यं व्यवहारेषु स्त्री दिव्या शोभते गृहे॥
चाणक्य ने एक श्लोक के माध्यम से कुछ बातों का जिक्र किया है जिनका पालन करके आप जीवन में धोखा खाने से बच सकते हैं.
चाणक्य कहते थे कि व्यक्ति को प्यार करने के मामले में काफी सचेत रहना चाहिए.
आचार्य के मुताबिक अपनी बराबरी वाले व्यक्ति से प्रेम-संबंध शोभा देता है.
असमानता सामने आए बिना नहीं रहती, तब प्रेम शत्रुता में बदल जाता है.
चाणक्य नीति कहती है कि प्रेम व्यक्ति को बेहतर बनाता है. जो प्रेम के महत्व को जान लेता है, उसका जीवन उतना ही सरल और आसान हो जाता है.
विश्वास किसी भी रिश्ते की पहली शर्त होती है. वो रिश्ता कभी भी सफल नहीं होता है, जिसमें विश्वास की कमी होती है
उत्तम गुणों वाली स्त्री जीवन को एक दूसरे मुकाम पर ले जाने में अहम भूमिका निभाती है.
जो स्त्री संतोष रखती है वह अपने साथी का हर एक परिस्थिति में साथ देती है. बड़ी से बड़ी मुसीबतों में भी संतोष रखने वाली स्त्रियां अपने साथी को सहारा देती हैं.