इंसान को बर्बादी की कगार पर ले जाती है ये कमी, करें ये जरूरी सुधार

By Aajtak.in

महान राजनीतिज्ञ और कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य ने जीवन को खुशहाल और सफल बनाने के लिए कुछ जरूरी नीतियां बताई हैं.

चाणक्य ने अपनी किताब नीतिशास्त्र में ऐसी कई बातों का जिक्र किया है, जिसे जीवन में सफल होने के लिए ध्यान रखना जरूरी है.

चाणक्य ने आलस को सबसे बड़ा दुश्मन बताया है. वो कहते हैं कि आलस मनुष्य को पीछे धकेल देता है.

चाणक्य के अनुसार, आलसी व्यक्ति लाभ के अवसरों को भी चूक जाता है और नए मौके हाथ से निकल जाते हैं.

आचार्य चाणक्य कहते हैं, आलसी व्यक्ति कितना ही गुणवान, प्रतिभाशाली और कुशल क्यों न हो, सफलता उससे कोसों दूर रहती है.

चाणक्य के अनुसार, आलस एक अवगुण है जो इंसान को कभी भी सफल नहीं होने देता है. 

चाणक्य के अनुसार, आलस की वजह से इंसान का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाता है और परेशानियां बढ़ने लगती हैं.

आलस के कारण व्यक्ति का पतन शुरू हो जाता है और हमेशा दुःख दारिद्रय से घिरा रहता है. 

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कामयाबी के लिए व्यक्ति का ऊर्जावान होना सफलता की पहली सीढ़ी है. इसके लिए आलस त्यागना जरूरी है.