चाणक्य नीति के अनुसार, इंसान के बुरे दिन आने से पहले उसके घर में कुछ खास संकेत दिखने लगते हैं.
यदि आंगन में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगे तो समझ लीजिए जरूर कुछ अपशकुन होने वाला है.
घर में मुरझाया या सूखा हुआ तुलसी का पौधा आर्थिक तंगी, बदहाली और अवनति का इशारा देता है.
अगर आपके घर में कांच के बर्तन या आइना बार-बार टूटता है तो ये घर में कोई बड़ी समस्या आने का संकेत है.
अगर घर की दीवारों पर हमेशा सीलन रहती है. रंग-पेंट कराने के बावजूद सीलन नहीं जाती तो ये उन्नति में बाधा का संकते है.
जिस घर में दिन-रात झगड़े होते हैं. तनाव का माहौल रहता है, समझ लो वो घर बर्बादी की कगार पर निकल पड़ा है.
जिस घर में लोग ईश्वर की पूजा करने से बचते हैं, उस घर में खुशहाली और समृद्धि कभी दस्तक नहीं देती हैं.
चाणक्य नीति में बताए इन संकेतों से डरने की बजाय, इनसे निपटने के तरीकों को खोजने की कोशिश करें.