कई बार धन घर तो आता है, लेकिन वह धन तरक्की नहीं बल्कि बर्बादी का कारण बन जाता है.
आचार्य चाणक्य ने ऐसे धन का वर्णन किया है जो इंसान के लिए किसी भी काम का नहीं होता है.
जिस इंसान के पास ऐसा धन होता है, वह हमेशा तंगहाल रहता है. कंगाली छाई रहती है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को कभी भी गलत तरीके से पैसा नहीं कमाना चाहिए.
चाणक्य के अनुसार, जो पैसा गलत तरीके से कमाया गया हो, वह आपको हमेशा संकट में फंसाता है.
चाणक्य के मुताबिक, जिस भी घर में रिश्वत या या किसी भी तरह का काला धन आता है, वहां उसके साथ दरिद्रता आती है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यह धन कितना भी कमा लिया जाए फिर भी इंसान हमेशा गरीब ही बना रहता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस इंसान के पास ऐसा धन होता है उससे मां लक्ष्मी भी नाराज रहती हैं.
चाणक्य कहते हैं कि इंसान को मेहनत करके ही धन अर्जित करना चाहिए. ईमानदारी से कमाया पैसा ही आगे बढ़ाता है.