18 July 2024
By- Aajtak.in
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में ऐसे आदमी का वर्णन किया है जो दुश्मन को भी वश में करने की ताकत रखता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर किसी इंसान में उत्साह हो तो वह मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से कर सकता है.
चाणक्य कहते हैं कि दुनिया में जो भी उत्साही लोग रहे हैं, उन्होंने असंभव कार्यों को संभव करके दिखाया है.
चाणक्य के अनुसार, जिस व्यक्ति में उत्साह होता है, वह मन में रहने वाली पाप वासनाओं पर भी जीत हासिल कर सकता है.
चाणक्य कहते हैं कि दुनिया में आदमी सिर्फ वही सफल होता है जिसके अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है.
उत्साह के साथ काम करने वाले लोग जीवन भर तरक्की करते हैं और दो कदम आगे रहते हैं.
वहीं चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति मन से उत्साही नहीं होता है और आलस करता है, वह जीवन में कुछ नहीं कर पाता है.
ऐसे लोगों को उन कार्यों में सफलता हासिल नहीं हो पाती है जिनमें निश्चित सफलता प्राप्त होती है.
चाणक्य कहते हैं कि कायर लोग भाग्य का सहारा लेते हैं. उत्साही उन कार्यों को भी कर दिखाते हैं जिनकी सफलता पर संदेह रहता है.