आचार्य चाणक्य ने तीन ऐसे कार्यों के बारे में बताया है, जिन्हें रोज करने से इंसान अमीर रहता है.
चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान यह तीन कार्य करता हो, वह कभी भी तंगहाल नहीं रहता है.
इंसान सामान्य उपाय करके ही नरेश इंद्र की संपत्ति को वश में कर सकता है. इसके लिए व्यक्ति को ईश्वर के शरणागत होना अनिवार्य है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार, इंसान को रोज ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान-ध्यान करना चाहिए.
चाणक्य कहते हैं कि इंसान को स्नान और ध्यान के पश्चात सर्वप्रथम सूर्य देव को जल का अर्ध्य देना चाहिए.
सूर्य को जल अर्घ्य के बाद अपने हाथ से भगवान के नाम की माला जपनी चाहिए. फिर माला भगवान नारायण को अर्पित करनी चाहिए.
इसके बाद चंदन घिसकर सर्वप्रथम प्रभु को अर्पित करें. इसके साथ ही खुद भी उस चंदन को माथे और गर्दन पर लगाएं.
अंत में श्लोक या मंत्र लिखकर श्रवण करें. यह तीनों उपाय आप परिवार के सदस्यों के बीच भी कर सकते हैं.
चाणक्य के अनुसार, इन उपायों से स्वर्ग की संपत्ति को भी वश में किया जा सकता है. यह उपाय कभी आर्थिक तंगी नहीं आने देते हैं.