22 August 2022

चाणक्य नीति: इन 4 लोगों के साथ रहना खतरनाक, हो सकता है भारी नुकसान

कूटनीतिकार और राजनीतिकार आचार्य चाणक्य का नाम हर कोई जानता है. 

कूटनीति, अर्थनीति, राजनीति के महाविद्वान आचार्य चाणक्य की बातें आज के समय में सटीक बैठती हैं.

आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में चार ऐसे लोगों के बारे में बताया था, जिनके साथ रहने से आपका अहित हो सकता है.

अगर आप भी अपना अहित नहीं चाहते तो आचार्य चाणक्य के बताए हुए इन चार लोगों के साथ रहना तुरंत बंद कर दें.


आचार्य चाणक्य ने कहा है कि कष्ट देने वाला और कठोर वचन बोलने वाली पार्टनर के साथ नहीं रहना चाहिए. ऐसा करने से जान का खतरा भी हो सकता है.

कष्ट देने वाली पार्टनर

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि चालाक दोस्त के साथ रहना सांप के साथ रहने के समान है. वह कभी भी आपको नुकसान पहुंचा सकता है. 

चालाक दोस्त

आचार्य चाणक्य कहते हैं जो व्यक्ति आपके साथ एक बार धोखा करता है, वह दोबारा भी कर सकता है. इसलिए जो एक बार धोखा दे उसके साथ ना रहें.

धोखा देने वाला इंसान

आचार्य चाणक्य कहते हैं हर बात तबाक से बोल देने वाले नौकर से भी दूर रहना चाहिए. वह मालिक को कभी भी मुसीबत में डाल सकता है. 

मुंहफट नौकर

धर्म की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More