आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में कुछ ऐसी वजहों का वर्णन किया है, जिस वजह से इंसान गरीब हो जाता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी इंसान के तंगहाल होने के पीछे यह सभी कारण हो सकते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान बिना सोचे समझे पैसा खर्च करता है, वह हमेशा तंगहाल रहता है.
चाणक्य के अनुसार, पैसे को हमेशा सोच-समझकर ही खर्च करना चाहिए, वरना आपके लिए संकट हो सकता है.
चाणक्य के अनुसार, जो इंसान पैसे को ठीक तरह से खर्च करता है, उसके हाथ में हमेशा धन टिकता है.
आचार्य चाणक्य की मानें तो ज्यादा खर्चीला नहीं तो कंजूस होना भी ठीक नहीं बताया गया है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान जरूरत से ज्यादा कंजूस होता है, उसकी जेब भी हमेशा खाली रहती है.
वहीं आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिन लोगों के घरों में गंदगी रहती है, वह हमेशा तंगहाल रहते हैं.
चाणक्य के अनुसार, मां लक्ष्मी को साफ-सफाई पसंद है, इसलिए ऐसे घर में वह कभी वास नहीं करती हैं.